About ITI
About ITI (संस्थान के बारे में)
Marudhara Private ITI, Dhorimanna एक स्वायत्त और गुणवत्तापूर्ण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है, जिसकी स्थापना युवाओं को व्यावसायिक एवं तकनीकी क्षेत्र में दक्ष बनाने के उद्देश्य से की गई है।
संस्थान का मुख्य उद्देश्य है – "कौशल भारत, सक्षम भारत" की भावना को साकार करना।
हमारा ITI आधुनिक तकनीकी संसाधनों से युक्त है और छात्रों को इलेक्ट्रिकल, फिटिंग एवं स्वास्थ्य-संवंधी कार्यों में प्रशिक्षण देता है। प्रशिक्षण के साथ-साथ यहां छात्रों के व्यक्तित्व विकास, रोजगार की तैयारी और औद्योगिक अनुशासन पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।
हमारा लक्ष्य है कि हर विद्यार्थी स्वरोजगार एवं रोजगार दोनों के लिए पूरी तरह तैयार होकर निकले।